वाराणसी
सीवर का पानी पीने को मजबूर हो रहे हैं ककरमत्ता ग्रामवासी
रिपोर्ट : जगदीश शुक्ला
वाराणसी।ककरमत्ता गांव में सीवर का पानी पेयजल की पाइप लाइन से घरों लगभग दो महिने से आ रहा है गाँव की आबादी 15000 के आसपास है इसकी शिकायत कई बार मैंने जल कल के अधिकारियों से की तथा 14 जून को नगर आयुक्त को संभव जनसुनवाई* में पत्र देखकर इस समस्या के निस्तारण की मांग की गई थी।
मगर अभी तक कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं आया गांव वाले दूषित पेयजल पीने को मजबूर हो रहे हैं ।तथा गरीब बस्तियों में अधिकांश लोग पेट की बीमारी से परेशान है अगर प्रसाशन जल्दी समस्या का निदान नहीं किया तो गाँव वासी प्रदर्शन के लिए बाध्य होगे।
Continue Reading