Connect with us

वाराणसी

*फादर्स डे पर उत्तर प्रदेश भाईचारा कमेटी के अध्यक्ष ने किया मां गंगा का पंचमेवा से दुग्धाभिषेक*

Published

on

रिपोर्ट प्रदीप कुमार

वाराणसी। उत्तर प्रदेश भाईचारा कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद वर्मा के नेतृत्व में फादर्स डे का आयोजन दिनांक 19.06.2022 रविवार को समय सुबह 9:00 बजे दशाश्वमेध शीतला घाट पर किया गया। इस अवसर पर सभी उपस्थित पितृजनो ने मां गंगा का पंचमेवा से दुग्धाभिषेक एवं
आचमन किया तथा देश की अमन और शांति के लिए मां गंगा से प्रार्थना की गई।
इस अवसर पर श्रीवर्मा ने कहा कि हमारे सनातन धर्म में पिता की सेवा करना तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त करना बताया गया है। बच्चों का प्रथम गुरु पिता ही होता है जो अपने बच्चों को विपरीत परिस्थितियों में भी संघर्ष करने की प्रेरणा देते हैं। आज के पश्चात्य संस्कृति के चलते समाज का नजरिया अपने अभिभावकों के प्रति बदल रहा है।आज के युवा सिर्फ अपने बारे में ही सोच रहे हैं पिता की सेवा व उनके बताए मार्ग दर्शन पर चलने से वंचित हुए जा रहे हैं। श्री वर्मा ने कहा कि आज हम यहां मां गंगा में पंचमेवा से दुग्धाभिषेक कर मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।
इस मौके पर समाजसेवी एवं युवा व्यवसायी प्रवीण मेहता ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अन्य सामाजिक संस्थाएं भी फादर्स डे पर कार्यक्रम करके बच्चों के दिलो में पिता के प्रति आस्था जगाने का कार्य करें जिससे भटके हुए युवा लोग को नसीहत मिल सके आज हम सभी पितृजन मां गंगा का
दुग्धाभिषेक कर अपने को धन्य मान रहे है मां गंगा हमें आशीर्वाद दें ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी इस तरह परिजनों के प्रति अपनी आस्था व अपना प्रेम जगाए रखें कार्यक्रम का संचालन मनोज वर्मा ‘मनु’शकील अहमद जादूगर, ने किया
कार्यक्रम में सर्व श्री आकाश त्रिपाठी, निरंकार गिरी,अनिल सिंह, बंडारू सरदार,रामावतार पाण्डेय, शकील अहमद जादूगर,अजय पाण्डेय, दिनेश शंकर दुबे,प्रदीप गुप्ता,आदी लोग उपस्थित हुए।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page