वाराणसी
कोरोना काल में योग ने निरोग रहने हेतु मानव को जागृत कर मानवता का सन्देश दिया- बब्बन तिवारी
जल शक्ति मंत्रालय से सम्बद्ध केंद्रीय जल आयोग में योगाचार्य बब्बन तिवारी कराएँगे योग
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। 8वें विश्व योग दिवस की तैयारियां वाराणसी ही नहीं पूरे भारत में जोर शोर से चल रहीं हैं। सभी शैक्षणिक गैर शैक्षणिक संस्थाओं में योग प्रशिक्षण हफ्तों पूर्व से चल रहीं हैं तो वहीं सभी सरकारी कार्यालयों में भी योग की तैयारी चल रही है। जलशक्ति मंत्रालय केंद्रीय जल आयोग में 21जून को योग महोत्सव की तैयारियां चल रहीं हैं। मध्य गंगा मंडल तीन के अधिशासी अभियंता राज कुमार ने बताया कि योग करने की लगभग सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रातः 8 बजे से 9 बजे तक पन्नालाल पार्क स्थित आकाशदीप भवन के सभागार में योग प्रशिक्षण दिया जायेगा।
वाराणसी के प्रसिद्ध योगाचार्य बब्बन तिवारी को योग प्रशिक्षण के लिए आमंत्रित किया गया है जिन्होंने कोरोना काल के दौरान कोरोना मुक्त काशी योग अभियान के अंतर्गत योग प्रशिक्षण पुलिस लाइन स्थित महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मियों सहित व्यापार मंडल के व्यापारियों को अपनी निःशुल्क सेवाएं देकर मानवता की मिसाल पेश की थी।
इस वर्ष के योग दिवस की थीम मानवता के लिए योग पर आधारित है। जिसे भारत के प्रधानमंत्री ने अपने मन की बात के दौरान उपरोक्त थीम की चर्चा की थी कि कैसे कोरोना काल में योग ने घर में रह कर स्वस्थ रहने के लिए अपना योगदान देकर कोरोना की पीड़ा से निजात हेतु मानवता का सन्देश दिया।
योगाचार्य पंडित बब्बन तिवारी ने बताया कि कार्यालयों में कुर्सी पर बैठ कर कैसे योग एवं प्राणायाम किया जाता है इसका विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा क्योंकि कार्यालयों में ज्यादातर कुर्सी पर बैठ कर ही काम किया जाता है। इसके साथ ही प्रतिरक्षा प्रणाली विकसित करने वाले योग तथा शुगर,सर्वाइकल, गठिया, थाइराइड एवं कमर दर्द से निजात पाने वाले योग कराये जायेंगे।