वाराणसी
उपद्रवियों के पहचान के बाद वाराणसी के सिगरा पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर होटलों गेस्ट हाउस हुई तलाशी
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| सरकार के द्वारा सेना में भर्ती के नए नियमों के आने के बाद पूरे प्रदेश में जहां बवाल का दौर जारी था वहीं दूसरी और वाराणसी में भी अग्नि वीरों ने भारी बवाल काटा| जिसके तहत वाराणसी में सरकारी बसों के लगभग 25 वाहनों पर तोड़फोड़ की जिसके साथ ही उपद्रवियों ने तमाम दुकानदारों की भी जमकर लूटपाट की| जिसके बाद वाराणसी के सिगरा पुलिस ने लगभग 25 उपद्रवी को गिरफ्तार की और उसके बाद सीसी फुटेज को खंगाला जिसके बाद वाराणसी के सिगरा पुलिस ने अराजक तत्व की पहचान कर धरपकड़ के लिए आज वाराणसी के सिगरा के रोडवेज कैंट क्षेत्र में सघन चेकिंग चलाया| जिसके तहत रोडवेज चौकी प्रभारी अनंत मिश्रा सहित थाना प्रभारी ने पूरे दलबल के साथ परेड कोठी कैंट व अन्य जगहों पर होटलों गेस्ट हाउस में ठहरे व्यक्तियों की तलाशी ली कल हुए बवाल को लेकर होटलों के सीसीटीवी फुटेज को भी सिगरा पुलिस ने खंगाला साथ ही 16 और 17 जून को होटल में ठहरे हुए लोगों का डिटेल मांगा|