वाराणसी
चंदौली, जौनपुर में दूसरे दिन भी भारी बवाल, तोड़फोड़, पुलिस से झड़प
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। चंदौली जनपद के कुचमन रेलवे स्टेशन पर आक्रोशित युवाओं ने शनिवार की सुबह काफी तोड़फोड़ किया। सरकारी संपत्तियों को छतिग्रस्त भी किया। प्रदर्शनकारी कुचमन रेलवे स्टेशन की ओर बढ़ने लगे पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचने लगी। इस बीच उपद्रवियों एवं पुलिस के बीच झड़प भी हुई। पथराव के कारण अलीनगर थाना क्षेत्र के ताराजीवनापुर पुलिस चौकी इंचार्ज को चोट भी लगी है। जानकारी मिलने पर पुलिस फोर्स पहुंच गई है।
जौनपुर जनपद के अग्निपथ के विरोध में शनिवार की सुबह 9:00 बजे आक्रोशित युवाओं ने जौनपुर प्रयागराज हाईवे के निकट शिव गुलाम गंज तिराहे पर दो रोडवेज बस, एक पुलिस वाहन एवं कई बाइकों में तोड़फोड़ करते हुए आगजनी किया। जिससे लंबा जाम पुरानी बाजार के निकट लग गया। आक्रोशित युवाओं एवं पुलिस के बीच पथराव भी हुआ। साथ ही महाराजगंज के थाना प्रभारी संतोष शुक्ला को भी चोटें लगी हैं। घटना के बाद प्रदर्शनकारी बदलापुर कृष्ण नगर रेलवे स्टेशन की ओर बढ़ने लगे तो मौके पर भारी पुलिस को पहुंच गई है।