वाराणसी
ठेकेदार के घर नगदी व आभूषण चोरी
रिपोर्ट:विक्की मध्यानी
सुबह छत से नीचे उतरे तो हुई जानकारी
वाराणसी।शिवपुर थानार्गत चांदमारी चौकी क्षेत्र के सुतबल पुर गांव में बेखौफ चोरों ने प्राप्त जानकारी अनुसार राजकुमार बिंद के घर तकरीबन सात लाख के आभूषण व 20000 नकदी पर हाथ साफ कर दिया। राजकुमार मकान की ठेकेदारी करते हैं और रात में मां,पत्नी व बच्चों के साथ छत पर सो रहे थे।प्रातः नींद खुलने पर जब व नीचे आए तो देखा दरवाजा खुला पड़ा था,और घर में रखी अलमारी टूटी थी।तत्पश्चात भुक्तभोगी ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पीआरवी के जवानों ने मौके-मुआयना किया।और चांदमारी चौकी को चोरी की जानकारी देने को कहा। पीड़ित ने शिवपुर थाने पर लिखित तहरीर देकर घर में हुई चोरी की जानकारी दी। इस बाबत शिवपुर थाना अध्यक्ष एस.आर. गौतम के निर्देश पर चांदमारी चौकी के सब इंस्पेक्टर हरिओम सिंह अग्रिम कार्यवाही करते हुए जांच-पड़ताल कर रहे हैं।