अपराध
घर मे घुसकर मारपीट, लूट व अराजकता फैलाने वालों पर कार्यवाही नही
पुलिस ने पीड़ित से ही धमकाकर वसूले 15 हजार
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी । कमिश्नरेट पुलिस वरुणा जोन के एक थाने में पुलिसकर्मियों के कारनामें से परप्रांतीय युवक ( गुजरात निवासी ) के रोंगटे खड़े हो गए । युवक ने बताया कि डायल 112 पर सूचना देने के बाद उसे बंद कमरे से बाहर निकालकर थाने लेकर गयी पुलिस ने उल्टे उसे ही न सिर्फ मानसिक रूप से टॉर्चर किया, अपितु ऑटो रिक्शा से एक म्यूजियम के समीप स्थित एसबीआई के एटीएम पर ले जाकर 15 हजार रुपये निकलवाकर रख लिए और सादे कागज पर कभी न दिखाई देने की धमकी देते हुए वापस मुल्क भाग जाने का निर्देश दिया ।
बताते चले कि गुजरात निवासी युवक की श्रीनगर कालोनी में ससुराल है । वह बगल में ही किराए पर कमरा लेकर रहने लगा । बीते शनिवार को पति व पत्नी के बीच कुछ कहा सुनी हुई । इस पर पत्नी ने अपने भाइयों को बताया । कुछ ही देर में पत्नी का भाई नशे की हालत में अपने कुछ साथियों के साथ आया और बहनोई की घर मे घुसकर साथियों संग जमकर पिटाई शुरू की । तभी पड़ोसी की सूचना पर मकान मालिक ने थानाध्यक्ष को सूचित करते अपने मकान पर कुछ ही पलों में पहुंचे जहां पुलिस भी पहुंच गई । लेकिन पुलिस को देखकर हमलावर पीड़ित का 25 हजार मूल्य का मोबाइल छीनकर बाहर से कुंडी बंद कर भाग निकले । मौके पर पहुची पुलिस युवक को कुंडी खोलकर बाहर निकालने के बाद थाने लेकर चली गयी । वही मकान मालिक ने अपने मकान में मारपीट, अराजकता फैलाने तोड़फोड़ व लूट करने वालों को चिन्हित कर कार्यवाही करने की तहरीर दी । लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की ।