वाराणसी
ऑपरेशन ‘पाताल’ के तहत रोहनिया पुलिस ने अभियुक्त अमन शुक्ला को किया गिरफ्तार, अभियुक्त के कब्जे से एक नाजायज देशी तमंचा, व एक जिन्दा कारतूस बरामद
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में तथा प्र0नि0 रोहनिया के नेतृत्व में सोमवार को चौकी प्रभारी अखरी धीरेन्द्र कुमार तिवारी पुलिस देखभाल क्षेत्र चेकिंग सन्दिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग में बच्छांव बाजार में थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुआ। मुखबिर की सूचना पर जब पुलिस व्यक्ति के पास पहुँची तो पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस बल द्वारा 50-60 कदम की दूरी पर दौड़ाकर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए जामातलाशी ली गयी तो अपना नाम अमन शुक्ला पुत्र उमाशंकर शुक्ला निवासी बिहरोजपुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही उम्र करीब 22 वर्ष बताया। जामा तलाशी के दौरान पैंट के सहारे कमर पर खोंसा हुआ एक अदद नाजायज देशी तमंचा 303 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 303 बोर बरामद किया गया। थाना रोहनिया पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 0194 /2022धारा 3/7/25(1)a आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी प्रभारी अखरी, धीरेन्द्र कुमार तिवारी
उ0नि0 गिरिजाशंकर
का0 विभ्राट चन्द यादव
का0 कमलेश सोनकर थाना रोहनिया वाराणसी थे।