अपराध
सिगरा पुलिस टीम ने दुष्कर्म के मुकदमे से संबंधित वांछित अभियुक्त सलमान खान को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में सिगरा पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 82/20 2 धारा 376, 506 मा०द०वि० से संबंधित वांछित अभियुक्त सलमान खान पुत्र मो० समीम निवासी रहीमपुर थाना लोहता जनपद वाराणसी को जवाहर नगर तिराहे के पास थाना सिगरा से सोमवार को गिरफ्तार किया।
घटना का विवरण 17 मार्च को वादिनी / पीड़िता द्वारा दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर | थाना सिगरा मे मु0अ0सं0-0082/2022 धारा 376, 506 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना प्र०नि० धनन्जय कुमार पाण्डेय थाना सिगरा द्वारा संपादित की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्र०नि० धनन्जय कुमार पाण्डेय, हे0का0 कृष्णानन्द राय, का0 अवधेश पटेल, का0 ओमप्रकाश सिंह थाना सिगरा कमिश्ररेट वाराणसी थे।