अपराध
सिंहपुर सारनाथ बाजार में पियक्कड़ों का आतंक
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। सिंहपुर बाजार थाना सारनाथ अंतर्गत देसी और अंग्रेजी ठीका होने के कारण दारुबाजो द्वारा राह चलती लड़कियों और महिलाओं को
छेड़खानी का प्रकोप होना पड़ रहा है। जिससे महिलाओं को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इन दारूबाजो का इतना आतंक है कि किसी भी दुकान पर बैठ कर दारू पीने लगते हैं। दुकानदारों द्वारा मना करने पर झगड़ा करने लगते हैं। जिससे दुकानदारों में भी भय का माहौल बना हुआ है। दारू पीने के बाद पियक्कड़ आपस में भी लड़ाई झगड़ा करने लगते हैं। जिससे बाजार का माहौल खराब हो जाता है।
Continue Reading