वाराणसी
ड्यूटी पर सोए हुए चौकी इंचार्ज को हटाया गया
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। शुक्रवार को सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल “वाराणसी, लंका थाना के बी.एच.यू चौकी इंचार्ज की बड़ी लापरवाही. फरियादियों की भीड़ के बीच कुर्सी पर सोते रहे चौकी इंचार्ज” तथा “क्राइम पर कैसे होगा काम जब चौकी इंचार्ज फरमाएंगे आराम” उक्त प्रकरण के संबंध में डीसीपी काशी-जोन आर0एस0 गौतम द्वारा तत्काल संज्ञान में लेते हुए। चौकी प्रभारी बी.एच.यू थाना लंका मो. सुफियान खान को तत्काल प्रभाव से पुलिस उपायुक्त काशी- जोन कार्यालय से सम्बद्ध किया गया। बताते चलें कि इससे पहले भी यह रोडवेज और चौकी इंचार्ज के रूप में कार्य कर चुके हैं वहां भी सोते हुए पाए गए थे वहां भी कार्रवाई की गई थी।
Continue Reading