गाजीपुर
गणतंत्र दिवस पर बारा गांव तिरंगामय, ध्वजारोहण के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
गाजीपुर (जयदेश)। सेवराई तहसील क्षेत्र के बारा क्षेत्र में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गांव और विभिन्न स्कूलों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
प्राइमरी स्कूलों के बच्चों ने अनुशासनबद्ध तरीके से तिरंगा फहराया और राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। विद्यालयों में रंगोली बनाई गई तथा छात्रों ने सुंदर पोस्टर और नारे लिखकर देशभक्ति का संदेश दिया।

इसके उपरांत बच्चों और शिक्षकों के नेतृत्व में एक रैली निकाली गई। छात्र-छात्राएँ तिरंगे झंडे लेकर पूरे गांव में घूमे, जिसका ग्रामीणों ने स्वागत किया और बच्चों का उत्साह बढ़ाया। इस दौरान संविधान के महत्व पर प्रकाश डाला गया और नागरिक कर्तव्यों की जानकारी दी गई।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देशभक्ति गीत और कविताएँ प्रस्तुत की गईं। इस अवसर पर मदरसा इस्लाहिया में भावी जिला पंचायत प्रत्याशी मिन्हाज खान मुख्य अतिथि के रूप में रहे और अध्यक्ष हाजी इकराम खान, विशिष्ट अतिथि शोएब खान,प्रधानाचार्य एहसानुल्लाह फैजी, शमशेर खान , इमरान राईनी, हाफिज फहीमुद्दीन, एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।कार्यक्रम के अंत में मिठाइयाँ वितरित की गईं। पूरे बारा गांव क्षेत्र में देशप्रेम और एकता का वातावरण देखा गया।
