गाजीपुर
पुलिस की मुठभेड़ में दो इनामी गौतस्कर गिरफ्तार
गाजीपुर (जयदेश)। करण्डा थाना क्षेत्र में बीती रात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 25-25 हजार रुपये के इनामी दो वांछित गौतस्करों को गिरफ्तार किया। इस दौरान हुई मुठभेड़ में दोनों तस्कर घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक हुंडई कार, दो अवैध देशी तमंचे, दो खोखा कारतूस और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान बाघी यादव उर्फ युधिष्ठिर यादव और सुमित कुमार उर्फ विकास के रूप में हुई है। दोनों भिखारीपुर गांव के निवासी बताए गए हैं और इनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। बाघी यादव पर गोवध निवारण अधिनियम, आबकारी अधिनियम और गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज हैं, जबकि सुमित कुमार पर गोवध निवारण अधिनियम के तहत मामले दर्ज बताए गए हैं।
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में हुई क्रॉस फायरिंग में दोनों घायल हो गए। इसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल भेजा गया। पुलिस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी है।
