गोरखपुर
पीएमश्री स्कूल सेमरी में शिक्षा चौपाल का हुआ भव्य आयोजन
गोलाबाजार (गोरखपुर)। निपुण भारत मिशन के निर्धारित लक्ष्यों की समयबद्ध प्राप्ति तथा जनसमुदाय की भागीदारी बढ़ाने के लिए गोला तहसील क्षेत्र अंतर्गत पीएमश्री स्कूल सेमरी में शासन के निर्देश के क्रम में शिक्षा चौपाल का भव्य आयोजन किया गया।
चौपाल की अध्यक्षता करते हुए सेमरी ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि सदन तिवारी ने कहा कि शिक्षा चौपाल सरकारी विद्यालयों की विविध विशेषताओं और सुविधाओं से जनसमुदाय को अवगत कराने हेतु शासन की एक अनूठी पहल है। आज सरकारी विद्यालय अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त हैं। उन्होंने जनसमुदाय से अपने बच्चों को सरकारी विद्यालय में नामांकन कराने की अपील की। विद्यालय के सहायक अध्यापक रामसिंह ने चौपाल की रूपरेखा और उद्देश्य पर प्रकाश डाला।
विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक और राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित अध्यापक मनोज कुमार मिश्र ने सभी अभिभावकों का स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए शासन की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया और चौपाल को सफल बनाने हेतु सभी के प्रति आभार प्रकट किया।
चौपाल में आंगनबाड़ी कंचन तिवारी, भास्कर तिवारी, हरिशंकर तिवारी, श्यामू तिवारी, निशा देवी और विद्यालय प्रबंध समिति के सभी सदस्यों सहित भारी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।
