वाराणसी
अमरनाथ यात्रा होगी ज्यादा आसान, बनारस में मनोज सिन्हा ने बताई नई योजना
वाराणसी। अमरनाथ यात्रा के दौरान चंदनबाड़ी में सेवा शिविर लगाने वाली संस्था बाबा काशी विश्वनाथ सेवा समिति के रजत जयंती समारोह में शुक्रवार को सेवादारों का सम्मान करने वाराणसी के महमूरगंज स्थित शुभम लॉन पहुंचे जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बताया कि, प्रतिवर्ष अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले हजारों शिवभक्तों को जल्द ही रोपवे की सुविधा मिलने की उम्मीद है। यह प्रस्ताव बालटाल से अमरनाथ तक रोपवे निर्माण को लेकर तैयार किया गया है।


मुख्य अतिथि के रूप में मनोज सिन्हा ने बताया कि रोपवे निर्माण को लेकर प्रधानमंत्री के सलाहकारों के साथ दो दौर की बैठक में परियोजना का प्रारंभिक खाका तैयार किया जा चुका है और अब जल्द ही इस पर अंतिम निर्णय लिया जाना है।

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में बीते पांच वर्षों में यात्रियों की सुविधाओं में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। पहले बालटाल और चंदनबाड़ी दोनों मार्गों पर केवल चार फीट चौड़ा रास्ता था, जिस पर पैदल यात्रियों के साथ पिट्ठू और पालकी भी एक ही मार्ग से चलते थे। अब दोनों तरफ 12 फीट चौड़ा रास्ता तैयार कर दिया गया है। साथ ही पांच बड़े यात्री निवास भी बनवाए गए हैं।



मनोज सिन्हा ने बताया कि जम्मू-कश्मीर की जनसंख्या देश की कुल आबादी का एक प्रतिशत से भी कम है, लेकिन वंदेमातरम के निमित्त संस्कृति मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर हुए आयोजनों में जम्मू-कश्मीर देश में अव्वल रहा है। दूसरा स्थान उत्तर प्रदेश का रहा। उन्होंने यह भी कहा कि देश के टॉप टेन जिलों में पहले नौ जिले जम्मू-कश्मीर के शामिल हैं।



उन्होंने बाबा विश्वनाथ सेवा समिति के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संस्था ने सेवा के क्षेत्र में बड़ा योगदान दिया है। रजत जयंती का यह अवसर केवल बीते वर्षों की उपलब्धियों को देखने का नहीं, बल्कि भविष्य के लिए संकल्प लेने का भी दिन है।

समारोह में उपराज्यपाल ने 25 वर्षों से चंदनबाड़ी में शिवभक्तों की सेवा में जुटी सेवादार टीम के नेतृत्वकर्ताओं को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान शहनवाज मीर का विशेष उल्लेख किया गया, जो पहले वर्ष से ही अपने पिता गुलाम मीर और भाई समीर मीर के साथ परिवहन सेवा में लगे हैं। इसके अलावा रसोई का कार्य संभालने वाले अजीत साव, बिजली व्यवस्था में लगे जितेंद्र, टेंट सेवा करने वाले पप्पू मौर्या, स्थानीय खरीदारी करने वाले बंटी सरदार, प्रबंधन देखने वाले संतोष जायसवाल और भंडारण व्यवस्था में लगे अखिलेश कुमार को भी उनकी टीम के सदस्यों के साथ सम्मानित किया गया।

काशी सराफा मंडल और सराफा एसोसिएशन तथा अतुल्य भारत की ओर से मुख्य अतिथि का सम्मान किया गया। मंच पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मेयर अशोक तिवारी, डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर के वीसी प्रो. डीसी. राय, उद्यमी शांतिलाल जैन, भोलानाथ गुप्ता और विवेक श्रीवास्तव मौजूद रहे।

आगतों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन समिति के अध्यक्ष दिलीप सिंह बंटी ने किया और संचालन संजीव सिंह ‘बिल्लू’ ने किया। आयोजन को सफल बनाने में गब्बर यादव, अखिलेश यादव, कन्हैया लाल सोनी, बंशीधर सेठ, विनोद उपाध्याय, सुजीत चौरसिया, जितेंद्र साहनी और उल्लर वर्मा ने विशेष सहयोग किया। कार्यक्रम की शुरुआत में श्रेयषी मिश्रा ने नृत्यमय गणेश वंदना प्रस्तुत की।
