गोरखपुर
ब्रिलिएंट लाइब्रेरी में विद्यार्थियों के साथ श्रद्धा और उल्लास से मनाया गया बसंत पंचमी पर्व
गोरखपुर। असुरन पोखरा भेडियागढ़ स्थित ब्रिलिएंट लाइब्रेरी में बसंत पंचमी का पावन पर्व छात्र-छात्राओं के साथ भक्तिमय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना कर विद्यार्थियों ने ज्ञान, विवेक और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम की अगुवाई करते हुए लाइब्रेरी की संचालिका रेनू यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर धूप-दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके पश्चात लाइब्रेरी में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं ने सामूहिक रूप से पूजन में सहभागिता की और प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के राकेश तिवारी, दुर्गेश मिश्र, वशिष्ठ मुनि पांडे एवं कृष्ण कुमार त्रिपाठी उपस्थित रहे। अतिथियों ने मां सरस्वती को लड्डू का भोग अर्पित कर बच्चों में प्रसाद वितरण किया तथा विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों ने कहा कि शिक्षा और संस्कार के समन्वय से ही समाज का सर्वांगीण विकास संभव है, और ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं।
