अपराध
बस्ती में अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार
बस्ती। जिले में थाना कलवारी, थाना नगर पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा हुआ है। मुखबिर की सूचना पर 20 जनवरी की रात लगभग 2 बजे थाना कलवारी क्षेत्र के मांझा खुर्द में श्मशान घाट के पीछे निर्जन स्थान पर छापा मारा गया। मौके से अभियुक्त ताज मोहम्मद निवासी इलफातगंज, थाना इब्राहिमपुर, जनपद अंबेडकरनगर को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने उसके पास से दो देशी तमंचा 12 बोर, दो देशी तमंचा 315 बोर, एक निर्मित देशी तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस 12 बोर, एक खोखा कारतूस तथा असलहा बनाने के उपकरण बरामद किए। पूछताछ में अभियुक्त ने अवैध रूप से तमंचा व कारतूस बनाकर बेचने की बात स्वीकार की। अभियुक्त के विरुद्ध थाना कलवारी में आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है
