वाराणसी
घाट पर अवैध जमावड़े ने बिगाड़ी व्यवस्था, नारेबाजी के बीच पुलिस से धक्का-मुक्की
उपनिरीक्षक की तहरीर पर कार्रवाई, मौनी अमावस्या ड्यूटी के दौरान शांति व्यवस्था बिगड़ने पर मामला दर्ज
वाराणसी। थाना चौक कमिश्नरेट के अंतर्गत चौकी प्रभारी ब्रह्मनाल उपनिरीक्षक अभिषेक कुमार त्रिपाठी ने मौनी अमावस्या के अवसर पर मणिकर्णिका घाट पर ड्यूटी के दौरान हुए घटनाक्रम को लेकर थाना प्रभारी चौक को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के अनुसार उपनिरीक्षक अभिषेक कुमार त्रिपाठी अन्य पुलिस बल के साथ मणिकर्णिका घाट पर मौनी अमावस्या की भीड़, मणिकर्णिका घाट सुन्दरीकरण के तहत शान्ति व्यवस्था तथा शवदाह की भीड़ को देखते हुए कार्यसरकार ड्यूटी में मौजूद थे।प्रथम सूचना के मुताबिक इसी दौरान करीब 25 लोग अवैध रूप से मणिकर्णिका घाट पर एकत्रित हो गए और जोर-जोर से नारेबाजी करने लगे।
उपनिरीक्षक द्वारा प्रदर्शन की अनुमति की प्रति दिखाने को कहा गया तो भीड़ उग्र हो गई और पहले से अधिक तेज नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस बल द्वारा उन्हें समझाने और सरकारी कार्य में बाधा डालने से रोकते हुए हटाने-बढ़ाने का प्रयास किया गया तो आरोप है कि वे लोग पुलिस बल से हाथापाई करने लगे। इससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जिसमें उपनिरीक्षक समेत अन्य पुलिसकर्मियों को चोटें आईं और शव लेकर आने वाले शवयात्रियों में भी भगदड़ मच गई।
तहरीर में बताया गया है कि घटना की जानकारी तत्काल उच्चाधिकारियों को दी गई, जिसके बाद थाना चौक से अतिरिक्त पुलिस बल मणिकर्णिका घाट पहुंचा और मौके पर शान्ति व्यवस्था बहाल कराई। इस दौरान ड्यूटीरत पुलिस बल व यात्रीगण के साथ दुर्व्यवहार कर रही अवैध भीड़ में से कुछ लोगों को हिरासत में लेकर थाना चौक लाया गया।
पकड़े गए लोगों में धर्मेन्द्र पाल पुत्र चौधरी पाल निवासी कीर्तीपुर थाना भदोही जनपद भदोही, दीना नाथ पुत्र पुनवासी पाल निवासी लालीपुर थाना भदोही जनपद भदोही, धामू पुत्र विजय बहादुर निवासी छोटा बघाड़ा प्रयागराज, विवेक कुमार पुत्र राजन प्रसाद निवासी महावीरपुरी प्रयागराज, अभिषेक कुमार पाल पुत्र मन्नालाल पाल निवासी सहाऊब पीपल बाग, मंगल प्रसाद पुत्र जगन्नाथ निवासी ग्राम काजिहद पोस्ट बोड़ा थाना नेवदिया जौनपुर, आलोक पाल पुत्र राजनाथ पाल निवासी ग्राम पुरंदरपुर पोस्ट गौराई थाना जन्सा वाराणसी, रामजतन पाल पुत्र स्व० श्री मोहन लाल पाल निवासी शाह उर्फ पीपल गाँव थाना एयरपोर्ट प्रयागराज, संतोष पाल पुत्र ईश्वरदयाल पाल निवासी उरदा पोस्ट चेनारी थाना चेनारी जिला रोहतास, रवि कुमार पाल पुत्र नन्दलाल पाल निवासी ग्राम डेरावाड़ी पोस्ट पनडवा थाना लालापुर प्रयागराजा, उमेश पाल पुत्र पुरुशोत्तम पाल निवासी रामपुर सेरिया पोस्ट मड़ार थाना मांडा प्रयागराजा, सनी पाल पुत्र धनन्ज्य पाल निवासी अमरीपुर पोस्ट हाथी बाजार थाना जन्सा वाराणसी, आकाश पाल पुत्र सुरेन्द्र पाल निवासी मटघरा पोस्ट तिपुरवा थाना मंडियाहु जौनपुर, मिथुन पाल पुत्र महेन्द्र पाल निवासी पीपलगाँव थाना धूमनगंज प्रयागराज, चन्द्रभान कुमार पुत्र सियाराम निवासी ग्राम बहेरा पोस्ट कुशमही थाना चुनार मिर्जापुर, राजेश चन्द पुत्र शिवदत्त निवासी ग्राम बानइमिलिया पोस्ट पटिहटा थाना अहरौरा चुनार मिर्जापुर, मिथिलेश पुत्र श्यामदीन निवासी ग्राम कुआँ पोस्ट उतरौत थाना साहबगंज चंदौली तथा अंकित पुत्र श्रीचंद निवासी ग्राम चोलापुर थाना चोलापुर वाराणसी शामिल हैं।
उपनिरीक्षक अभिषेक कुमार त्रिपाठी ने पकड़े गए व्यक्तियों के कृत्य का हवाला देते हुए घटना के संबंध में नियमानुसार उचित कार्रवाई किए जाने का अनुरोध किया है।
