अपराध
पति ने पत्नी का गला रेता, फिर खुद फांसी लगाकर दी जान
चार महीने पहले हुई थी लव-मैरिज
कुशीनगर। जिले में बीती रात एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां एक युवक ने धारदार हथियार से पत्नी का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी और इसके बाद खुद फांसी लगाकर जान दे दी। घर में दोनों के शव देख परिजनों में चीख-पुकार मच गई। वारदात की सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई।
बताया गया कि तरयासुजान थाना क्षेत्र के बढ़ई टोला निवासी 22 वर्षीय अरुण शर्मा का विशुनपुरा की दलित जाति की नेहा से प्रेम संबंध था। चार माह पहले दोनों ने प्रेम विवाह किया था। नवंबर 2025 में घरवालों की इच्छा के विरुद्ध जाकर मंदिर में शादी कर ली थी। बाद में अरुण के स्वजन मान गए और वह पत्नी के साथ घर पर रहने लगा।
गांव के लोगों के अनुसार रविवार रात करीब नौ बजे किसी बात को लेकर अरुण और नेहा के बीच विवाद हो गया। घर के लोगों ने समझा-बुझाकर दोनों को शांत कराया। इसके बाद पति से नाराज नेहा कमरे में चली गई। पीछे-पीछे अरुण भी कमरे में पहुंचा और एक तरफ रखी हंसिया से बेड पर लेटी पत्नी का गला रेत दिया।

चीख-पुकार सुनकर परिजन कमरे की ओर दौड़े, लेकिन इससे पहले अरुण भी छत की कुंडी से रस्सी के सहारे लटक गया। कमरे में खून से लथपथ नेहा और फंदे से लटके अरुण का शव देखकर स्वजन अवाक रह गए। घटना की जानकारी आग की तरह फैलते ही गांव में लोगों की भीड़ जुट गई। चौकीदार ने मामले की सूचना थाने पर दी।
सूचना पर प्रभारी निरीक्षक रामसहाय चौहान मौके पर पहुंचे और उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। इसके बाद एएसपी सिद्धार्थ वर्मा ने कमरे का निरीक्षण किया। सीओ राकेश प्रताप सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी ली। फारेंसिक टीम को बुलाकर जांच कराई गई, जिसने साक्ष्य एकत्र किए। मृतक के पिता हरेंद्र परंपरागत बढ़ई का काम करते हैं।
एसपी केशव कुमार ने बताया कि पति-पत्नी के बीच विवाद किस बात को लेकर हुआ, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है। जल्द ही घटना के कारणों का पता लगाया जाएगा।
