भदोही
सपा जिला उपाध्यक्ष ने अखिलेश यादव को भेंट किया भदोही का हस्तनिर्मित कालीन
भदोही। समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष कामिल अंसारी लखनऊ में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने भदोही का हस्तनिर्मित कालीन भेंट किया, जिस पर पार्टी का चुनाव चिन्ह और नाम अंकित था।
मुलाकात के दौरान कामिल अंसारी ने भदोही के कालीन उद्योग की मौजूदा स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय कालीन उद्योग पर लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ से निर्यात बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
भदोही का कालीन उद्योग पूरी तरह निर्यात पर निर्भर है, जहां 98 प्रतिशत उत्पादन विदेशों में भेजा जाता है। अमेरिका अकेले 60 प्रतिशत कालीनों का सबसे बड़ा बाजार था, लेकिन टैरिफ के बाद निर्यात में भारी गिरावट आई है।
उन्होंने बताया कि अब उद्यमी घाटे में भी कालीन बेचने को मजबूर हैं, कई कारखाने बंद हो चुके हैं और बड़ी संख्या में बुनकर पलायन कर चुके हैं। एमएसएमई मंत्री द्वारा सहायता का आश्वासन दिए जाने के बावजूद अभी तक कोई राहत नहीं मिली है।
अखिलेश यादव ने बुनकरों की कला की सराहना करते हुए कहा कि सपा की सरकार बनने पर भदोही के कालीन उद्योग को बढ़ावा दिया जाएगा।
