Connect with us

गाजीपुर

मकर संक्रांति पर चक्काबांध घाट पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

Published

on

गंगा स्नान को लेकर दिखी जबरदस्त आस्था

जमानिया (गाज़ीपुर)। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर जमानिया क्षेत्र में गंगा स्नान को लेकर जबरदस्त श्रद्धा और उत्साह देखने को मिला। भोर होते ही श्रद्धालुओं का चक्काबांध घाट पर पहुंचना शुरू हो गया और देखते ही देखते घाट पर भारी भीड़ जमा हो गई। ठंड के बावजूद महिला, पुरुष, बुजुर्ग और बच्चे गंगा में आस्था की डुबकी लगाते नजर आए। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया और दान-पुण्य कर पर्व की परंपराओं का निर्वहन किया।

घाट पर धार्मिक माहौल बना रहा। लोग पूजा सामग्री के साथ पहुंचे, वहीं स्नान के बाद घाट की सीढ़ियों पर वस्त्र बदलते और आपस में प्रसाद बांटते दिखे। आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ नगर क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे, जिससे सुबह से दोपहर तक घाट पर चहल-पहल बनी रही।

Advertisement

श्रद्धालुओं की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को लेकर स्टेशन चौकी प्रभारी अश्वनी प्रताप सिंह अपने हमराहियों के साथ पूरे समय घाट पर मौजूद रहे। पुलिस बल द्वारा स्नान स्थल पर निगरानी रखी गई, भीड़ को नियंत्रित किया गया और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सतर्कता बरती गई। पुलिस की मौजूदगी से श्रद्धालुओं ने राहत महसूस की और शांतिपूर्ण ढंग से स्नान संपन्न हुआ।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page