वाराणसी
वाराणसी-दिल्ली रूट की दो फ्लाइटें 19 से 26 जनवरी तक रद्द, एक फ्लाइट री-शेड्यूल
वाराणसी। वाराणसी से दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी सूचना है। ऑपरेशनल कारणों के चलते वाराणसी-दिल्ली रूट की दो उड़ानें एक सप्ताह के लिए रद्द कर दी गई हैं, जबकि स्पाइसजेट (Spicejet) की एक फ्लाइट के समय में बदलाव किया गया है। यह रद्दीकरण 19 जनवरी से 26 जनवरी तक प्रभावी रहेगा।
Air India Express (एयर इंडिया एक्सप्रेस) की फ्लाइट आईएक्स 1251/1252, जो पहले सुबह 10:00 बजे दिल्ली से वाराणसी पहुंचती थी और 10:30 बजे वाराणसी से दिल्ली के लिए रवाना होती थी, अब 19 से 26 जनवरी के बीच निरस्त रहेगी।

इसी तरह Air India (एयर इंडिया) की फ्लाइट एआई 2495/2496, जो सुबह 11:00 बजे दिल्ली से आती है और 11:30 बजे वाराणसी से दिल्ली के लिए प्रस्थान करती है, वह भी 19 से 26 जनवरी तक रद्द रहेगी।

बताया गया है कि ये दोनों उड़ानें सुबह के समय संचालित होती थीं और खराब मौसम के कारण अक्सर निरस्त हो जाती थीं, जिससे टिकट बुक कराने के बाद यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ती थी। अब विमानन कंपनियों ने इन्हें अस्थायी रूप से रद्द रखने की घोषणा की है।
वहीं स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 718/719, जो पहले दोपहर 12:15 बजे दिल्ली से वाराणसी आती थी और 12:45 बजे वाराणसी से दिल्ली के लिए वापस जाती थी, उसके समय में बदलाव किया गया है। नए शेड्यूल के अनुसार अब यह उड़ान सुबह 10:00 बजे वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पर पहुंचेगी और 10:30 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के लिए रवाना होगी।
