भदोही
हेमटेक्सटिल-2026 में भदोही के कालीनों की धमक
भदोही।जर्मनी के फ्रैंकफर्ट में शुरू हुए विश्व के प्रतिष्ठित होम टेक्सटाइल मेले हेमटेक्सटिल-2026 में भदोही के कालीनों ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान बनाई है। यह मेला 13 से 16 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें भदोही सहित देश के 50 कालीन निर्यातक भाग ले रहे हैं।कालीन निर्यात संवर्धन परिषद के नेतृत्व में भारतीय कालीनों को हॉल नंबर 11.1 में प्रदर्शित किया गया है, जहां हस्तनिर्मित कालीनों की बेहतरीन डिज़ाइन, रंग और कारीगरी दुनिया के खरीदारों को आकर्षित कर रही है।
भारतीय पवेलियन का उद्घाटन भारतीय वाणिज्य दूतावास फ्रैंकफर्ट और वस्त्र मंत्रालय के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान प्रदर्शित कालीनों की गुणवत्ता, नवाचार और टिकाऊ कारीगरी की जमकर सराहना की गई।मेले में भदोही के कालीनों की मजबूत मौजूदगी से निर्यात बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।
