वाराणसी
शरारती तत्वों ने गुमटी में लगाई आग, नगदी समेत लाखों का सामान जलकर राख
वाराणसी। जिले के मिर्जामुराद क्षेत्र के चक्रपानपुर गांव में देर रात शरारती तत्वों ने एक गुमटी में आग लगा दी। आग लगने से दुकान में रखे करीब छ: हजार रुपये नगद सहित परचून का लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
पीड़ित दुकानदार सुरेंद्र राजभर, निवासी चक्रपानपुर (मिर्जामुराद), ने बताया कि वह गांव में ही गुमटी में परचून की दुकान चलाता है। रोज की तरह मंगलवार की रात करीब 8:30 बजे वह गुमटी में ताला लगाकर दुकान बंद कर घर चला गया था। कुछ घंटे बाद गांव की एक महिला ने गुमटी के अंदर आग लगी देखी, जहां सामान धू-धू कर जल रहा था। महिला ने तत्काल इसकी सूचना दुकानदार को दी।
सूचना मिलते ही पीड़ित सुरेंद्र राजभर अपने बेटे सूरज के साथ दुकान की ओर दौड़ा। मौके पर पहुंचने पर देखा कि गुमटी के अंदर रखा सारा सामान आग की चपेट में था। घटना की जानकारी होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। अपनी मेहनत की कमाई जलती देख दुकानदार फूट-फूट कर रोने लगा।
ग्रामीणों ने बाल्टियों से पानी डालकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और घटना की सूचना मिर्जामुराद पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया।
पीड़ित दुकानदार ने बुधवार की सुबह मिर्जामुराद थाने पहुंचकर अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ लिखित तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
