वाराणसी
Manikarnika Ghat से मिलीं मूर्तियां और कलाकृतियां होंगी संरक्षित
डीएम बोले- विकास कार्य में किसी मंदिर को नहीं पहुंचा नुकसान, निर्माण कार्य जारी
वाराणसी। मणिकर्णिका घाट पर विकास कार्य के दौरान मिलीं मूर्तियां और कलाकृतियां अब संरक्षित की जाएंगी। इनमें रानी अहिल्याबाई की मूर्ति भी शामिल है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के बाद विरोध की स्थिति बनी थी, जिसके बाद जिला प्रशासन की ओर से स्थिति स्पष्ट की गई।
जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि मणिकर्णिका घाट पर विकास कार्य कराए जा रहे हैं और इस प्रक्रिया में किसी मंदिर को कोई नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि कार्य के पहले चरण में घाट की सीढ़ियों का निर्माण कराया जा रहा है।
निर्माण कार्य के दौरान की जा रही खोदाई में कुछ मूर्तियां और कलाकृतियां मिली हैं, जिन्हें सुरक्षित करा लिया गया है। प्रशासन के अनुसार घाट पर निर्माण कार्य पूरा होने के बाद इन मूर्तियों को पुनः स्थापित कराया जाएगा।
