अपराध
ग्राम प्रधान पर जानलेवा हमले के तीन अभियुक्त गिरफ्तार
बस्ती। जिले के थाना वाल्टरगंज पुलिस ने स्वाट टीम एवं सर्विलांस टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए ग्राम प्रधान की हत्या के प्रयास से जुड़े तीन अभियुक्तों को देशी तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। मामला 21 दिसंबर 2025 का है, जब ग्राम मझौवा खुर्द के प्रधान विनोद राजभर पर बाइक से लौटते समय पुलिया के पास फायरिंग की गई थी, जिसमें उनके दाहिने हाथ में गोली लगी थी।
पुलिस ने विवेचना में सामने आए अभियुक्तों को 11 जनवरी 2026 को महदेवा पुल से गिरफ्तार कर एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस तथा सुपारी के 5750 रुपये बरामद किए। पूछताछ में खुलासा हुआ कि प्रधानी चुनाव की साजिश के तहत यह हमला कराया गया था। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमे की बढ़ोत्तरी कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
Continue Reading
