मिर्ज़ापुर
राजगढ़ ब्लॉक में सालों से जमे ग्राम सचिव और कर्मचारी, ग्रामीणों में आक्रोश
राजगढ़। ब्लॉक कार्यालय में ग्राम सचिव, टीए और बीसी द्वारा वर्षों से एक ही स्थान पर जमे रहकर मनमानी किए जाने के आरोप सामने आए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार के स्पष्ट निर्देश हैं कि कोई भी कर्मचारी एक ही कार्यालय में तीन वर्ष से अधिक नहीं रहेगा, इसके बावजूद ये अधिकारी एक दशक से एक ही कुर्सी पर जमे हुए हैं।ग्रामीणों का आरोप है कि ये अधिकारी मोटा वेतन लेने के बावजूद जनता के कामों की अनदेखी करते हैं और विरोध करने पर हाथापाई तक पर उतर आते हैं।
पंचायतों में मनमानी तरीके से काम कराए जा रहे हैं, जबकि कई मामलों में गबन और लापरवाही के भी आरोप लगे हैं।सरसों ग्राम पंचायत में शवदाह गृह निर्माण में घटिया सामग्री के प्रयोग का भी आरोप लगाया गया, लेकिन मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मामले को दबाने का प्रयास किया।
ग्रामीणों ने बताया कि कई पंचायतों में सचिवों के खिलाफ मोर्चा खोला गया, जिसके बाद विकास खंड अधिकारी को समझौते के लिए मौके पर जाना पड़ा। वहीं जिलाधिकारी ने लापरवाह कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई और वर्षों से जमे कर्मचारियों के स्थानांतरण का आश्वासन दिया है।ग्रामीणों की मांग है कि राजगढ़ ब्लॉक में व्याप्त भ्रष्टाचार और मनमानी को रोकने के लिए दोषियों को निलंबित कर कड़ी कार्रवाई की जाए।
