गोरखपुर
जय प्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय में जोनल खेल प्रतियोगिता का आगाज
गोरखपुर। निदेशालय समाज कल्याण उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशानुसार तीन दिवसीय जोनल खेलकूद प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन जयप्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय अनंतपुर, सहजनवा गोरखपुर में किया गया। इस प्रतियोगिता में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित चार मंडलों की कुल 9 टीमों ने प्रतिभाग किया।
प्रथम दिवस 26 नवंबर को 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़ एवं भाला फेंक की स्पर्धाएँ संपन्न हुईं। 100 मीटर दौड़ में श्रावस्ती की कक्षा 8 की छात्रा बिंदिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में सहजनवा गोरखपुर की कक्षा 8 की छात्रा अंशिका प्रथम रहीं। 400 मीटर दौड़ में सहजनवा गोरखपुर की कक्षा 7 की छात्रा अंजलि पाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि भाला फेंक प्रतियोगिता में बहराइच की कक्षा 10 की छात्रा सुधा राव विजेता रहीं।
खेल प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन जिला समाज कल्याण अधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह द्वारा किया गया। पुरस्कार वितरण सहजनवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप शुक्ला द्वारा संपन्न हुआ। प्रथम दिवस के समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. जितेंद्र कुमार शर्मा ने सभी शिक्षकों, अतिथियों एवं प्रतिभागी छात्राओं के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर हेतिमपुर कुशीनगर के प्रधानाचार्य राकेश कुमार, हरपुर के प्रधान मदन मुरारी गुप्ता, खेल व्यायाम शिक्षक महेश प्रताप सिंह सहित विद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
