सोनभद्र
साडा कार्यों की समीक्षा बैठक में निर्माण कार्यों को गति देने के निर्देश
रेणुकूट (सोनभद्र)। शक्तिनगर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) के कार्यों की समीक्षा के लिए मीरजापुर विंध्याचल मण्डल के आयुक्त और साडा अध्यक्ष राजेश प्रकाश ने मंगलवार को सिंचाई विभाग पिपरी के गेस्ट हाउस में महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में सचिव/साडा एवं मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी सहित अधिशासी अभियंता, जेई, विद्युत विभाग के अधिकारी और कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
आयुक्त ने साडा क्षेत्र में निर्माणाधीन पुलिया, सड़क, भवन और बाउंड्रीवाल आदि कार्यों की प्रगति का विस्तृत रूप से निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों से स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी आवश्यक सामग्री की खरीद जेम पोर्टल के माध्यम से की जाए तथा वन क्षेत्र में लंबित कार्यों को विभागीय समन्वय स्थापित कर शीघ्र पूरा कराया जाए। जिन निर्माण कार्यों का बजट अधूरा है, उनकी कार्ययोजना बनाकर आवश्यक बजट की मांग करने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि लागत स्वीकृति में अंतर वाले सभी प्रकरणों को बोर्ड के निर्णयानुसार अगली बैठक में दोबारा प्रस्तुत किया जाएगा। आयुक्त ने कहा कि ऐसे विद्यालय जिनके ऊपर विद्युत लाइनें गुजर रही हैं, उन्हें सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित किया जाए। साडा क्षेत्र के प्रमुख तिराहों, चौराहों और संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने और उनकी निगरानी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
इसके अलावा हाथीनाला से विंढमगंज होते हुए झारखंड जाने वाले मार्ग पर यात्री शेड, सामुदायिक शौचालय और सोलर पेयजल सुविधा स्थापित करने की योजना को तेजी से शुरू करने के निर्देश दिए गए।अध्यक्ष ने सोनघाटी के पास एक बड़ा प्रवेश द्वार निर्माण, साडा ऐप विकसित करने, कार्यभार के अनुसार अधिकारियों-कर्मचारियों के सम्बद्धीकरण और औड़ी स्थित साडा भूमि पर बाउंड्रीवाल निर्माण के निर्देश भी जारी किए।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि ओबरा स्थित साडा भूमि पर साडा कार्यालय का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाए। साथ ही टेंडर प्रक्रिया को पूर्ण पारदर्शिता के साथ संचालित करने और किसी भी प्रकार की लापरवाही पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करने की चेतावनी भी दी। बैठक में साडा विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।
