गोरखपुर
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत
गोरखपुर। उपनगर गोला में हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। 11 हज़ार वोल्ट की तार से लोहे के पाइप का छू जाना युवक के लिए जानलेवा साबित हुआ। इस हृदय विदारक घटना के बाद मृतक के परिजनों और पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इलाके में खतरनाक ढंग से गुजर रही विद्युत तारों को दुरुस्त करने की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोला उपनगर के वार्ड नं.-18 लोहमंडी निवासी 35 वर्षीय मिंटू सैनी उर्फ दुर्गेश सैनी गुरुवार की दोपहर एक कार्यक्रम के लिए छत पर विद्युत और पंडाल सजावट का काम कर रहे थे।
काम के दौरान मिंटू सैनी लोहे का एक पाइप उठा रहे थे। दुर्भाग्यवश, यह पाइप घर की छत के बिल्कुल करीब से गुजर रही 11 हज़ार वोल्ट की जीवित (लाइव) हाईटेंशन लाइन से छू गया। पाइप में करंट आते ही मिंटू सैनी को ज़ोरदार बिजली का झटका लगा। करंट लगने से वह बुरी तरह झुलस गए और तुरंत छत से नीचे गिर पड़े।
हादसे के बाद परिजन और आसपास के लोग उन्हें तत्काल बरहलगंज स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस घटना के बाद मिंटू सैनी के परिवार में मातम छा गया है। क्षेत्र के निवासियों ने इस बात पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है कि घनी आबादी वाले इस क्षेत्र में हाईटेंशन लाइनें घरों की छतों के इतने करीब से गुजर रही हैं कि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। लोगों ने विद्युत विभाग और स्थानीय प्रशासन से इन खतरनाक तारों का तत्काल निरीक्षण करने और इन्हें सुरक्षित दूरी पर स्थानांतरित करने या कवर करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
