गोरखपुर
बदमाशों ने असलहा सटाकर महिला से सोने के जेवर लूटे, 112 की देरी पर भड़का जनाक्रोश
गोरखपुर। खजनी थाना क्षेत्र के उनवल चौकी अंतर्गत नगर पंचायत उनवल में शनिवार की शाम अपराधियों ने पुलिस व्यवस्था को खुली चुनौती देते हुए सनसनीखेज लूट की वारदात को अंजाम दिया। हथियारबंद तीन बदमाशों ने सड़क पर टहल रहीं एक महिला पर हमला कर सोने के जेवर बेरहमी से लूट लिए और मौके से फरार हो गए। वारदात के बाद महिला अचेत होकर गिर पड़ी और इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि घटना की सूचना डायल 112 पर देने के बावजूद पुलिस लगभग आधा घंटे तक मौके पर नहीं पहुंची, जिसे लेकर लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की देर से पहुंचने पर सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जमीला पत्नी अख्तर रोजाना की तरह शाम को अपने घर के बाहर टहल रहीं थीं। इसी दौरान तीन हथियारबंद अपराधी अचानक वहां पहुंचे और महिला को घेरकर सिर पर असलहा से वार कर दिया, जिससे वह मौके पर ही गिरकर अचेत हो गईं। इसके बाद बदमाशों ने सोने की चेन व कान की बाली नोच ली, वहीं नाक की कील निकालने की भी कोशिश की, लेकिन असफल रहे।
घटना की बर्बरता ने स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। लोगों ने पुलिस से त्वरित कार्रवाई, बदमाशों की गिरफ्तारी और इलाके में सघन गश्ती की मांग की है।
