Connect with us

वाराणसी

चिकित्सा विज्ञान संस्थान का 65वां वार्षिक दिवस समारोह 19 नवंबर को

Published

on

17-18 नवंबर को लगेगा स्वास्थ्य मेला

स्वतंत्रता भवन में होगा मुख्य कार्यक्रम, 60 काउंटरों के साथ विशाल स्वास्थ्य मेले की तैयारी पूरी

वाराणसी (जयदेश)। चिकित्सा विज्ञान संस्थान का 65वां वार्षिक संस्थान दिवस समारोह 19 नवंबर को अपराह्न 2:30 बजे स्वतंत्रता भवन में आयोजित किया जाएगा। इससे पहले 17-18 नवंबर को संस्थान परिसर में स्वास्थ्य मेले का आयोजन होगा। संस्थान के निदेशक प्रो. एस.एन. संखवार के अनुसार समारोह के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी होंगे।

समारोह में डॉ. अंकिता मिश्रा बुंदेला, संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार; प्रो. संजीव कुमार शर्मा, कुलपति, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, जयपुर; तथा डॉ. संजय राय, समन्वयक, सामुदायिक चिकित्सा केन्द्र, एम्स नई दिल्ली विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक प्रो. संखवार स्वयं करेंगे। यह जानकारी कार्यक्रम संयोजक प्रो. टी.पी. चतुर्वेदी एवं प्रो. बी. राम ने दी।

स्वास्थ्य मेले के समन्वयक प्रो. वी.एन. मिश्रा ने बताया कि मेले का प्रवेश द्वार चिकित्सा विज्ञान संस्थान का मुख्य गेट होगा। गेट पर ही जनता को विभिन्न माध्यमों से सभी सुविधाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। विश्व की एकीकृत चिकित्सा प्रणाली में संस्थान अग्रणी भूमिका निभा रहा है। मेले में चारों चिकित्सा विधाओं का संगम प्रदर्शित किया जाएगा, जिसमें चिकित्सा, शोध, प्रशिक्षण एवं नर्सिंग प्रवीणता का ज्ञान विशेषज्ञों द्वारा आमजन को दिया जाएगा। मेले में काशी के रत्नों की झांकी भी बनाई गई है, जिससे छात्रों में उत्साह बढ़ेगा।

Advertisement

समारोह में सेवानिवृत्त शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक 43 कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। वार्षिक एथलेटिक मीट के तहत स्वास्थ्य जागरूकता से जुड़े खेल आयोजन भी होंगे। एस.के. भारती ने बताया कि मेले को सफल बनाने हेतु 18 समितियां गठित की गई हैं। एकीकृत चिकित्सा (Integrated Therapy) के अंतर्गत लगभग 60 काउंटर लगाए जाएंगे, जिनमें संस्थान के 1000 छात्र सहभागिता करेंगे।

मेले में आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी जाएगी तथा आधुनिक, डेंटल और नर्सिंग सुविधाओं एवं तकनीकों की निश्शुल्क जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। प्रो. वी.एन. मिश्रा एवं प्रो. बी. राम के अनुसार मेले में 20 स्कूलों के छात्रों सहित लगभग 10,000 मरीजों के आने की संभावना है। रोगियों की विभिन्न जांचें एवं परीक्षण निःशुल्क किए जाएंगे। साथ ही संस्थान में जनमानस के अनुरूप किए जा रहे शोधों की जानकारी भी जनता तक पहुंचाई जाएगी।

वार्षिक दिवस पर शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों एवं शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। शिक्षकों एवं छात्रों के मध्य आयोजित साहित्यिक एवं खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया जाएगा। समारोह में शिक्षकों, छात्रों एवं कर्मचारियों के उत्साहवर्धन हेतु रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page