चन्दौली
बाबा कीनाराम मेडिकल कालेज में दवा का अभाव, मेडिकल स्टोर वालों की कट रही चांदी
अस्पताल में दवा न होने के कारण गरीब मरीजों को बाहर से खरीदना पड़ रहा है दवा
चंदौली। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक द्वारा लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने व मरीजों को सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश उच्चाधिकारियों को दे रहे हैं। इसके बाद भी जनपद के स्वास्थ्य केन्द्रों पर मरीजों को इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं मिल रही है।
आलम यह है कि जिला मुख्यालय पर स्थापित बाबा कीनाराम मेडिकल कालेज व पं. कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय में विगत कई दिनों से दवा काउंटर पर जरूरी दवाएं उपलब्ध नहीं हैं। इससे मरीजों को बाहर से दवा खरीदना पड़ रहा है।
बताते चलें कि मुख्यालय स्थित बाबा कीनाराम मेडिकल कालेज व पं. कमलापति जिला चिकित्सालय में दवाओं का अभाव हो गया है। वहीं मेडिकल कालेज में अन्य सुविधाएं भी मरीजों को नहीं मिल रही हैं। इससे मरीजों में आक्रोश व्याप्त है।
जबकि बाबा कीनाराम मेडिकल कालेज में सभी प्रकार की सुविधाओं के उपलब्ध होने का दावा किया जा रहा है। सच्चाई यह है कि मेडिकल कालेज में मरीजों को दवा ही नहीं मिल रही है। इसके कारण गरीब व असहाय मरीज बाहर से दवा खरीदने को विवश हैं। इससे प्राइवेट मेडिकल स्टोर की चांदी कट रही है।
मरीजों का कहना है कि मेडिकल कालेज की सिर्फ बिल्डिंग बड़ी-बड़ी बनाई गई है। जबकि यहां जांच सहित दवा उपलब्ध नहीं है। मौसम में परिवर्तन के कारण दिन प्रतिदिन मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। इसके बाद भी जिम्मेदार उदासीन बने हैं।
इस संबंध में दवा काउंटर के इंचार्ज अरूण कुमार ने बताया कि दवा की मांग की गई है। लेकिन अभी तक दवा उपलब्ध नहीं कराई गई है।
