गाजीपुर
समाजसेवी बंसी ने विधवाओं में साड़ी और गरीबों को वितरित की साइकिलें
दुल्लहपुर (गाजीपुर)। गजपतपुर गांव निवासी समाजसेवी रविंद्र यादव उर्फ बंसी ने अपने प्राइवेट आईटीआई कॉलेज बाबा विशाल दास देवनाथ प्राइवेट आईटीआई कॉलेज में गांव की 45 विधवाओं को साड़ी और गांव के 28 गरीब परिवार के लोगों को साइकिल वितरित की।
रविंद्र यादव के बड़े भाई रामा यादव ने बताया कि सर्वे के बाद अगली बार और परिवारों में साइकिल का वितरण किया जाएगा। रविंद्र यादव ने कहा कि साड़ी और साइकिल वितरण का कार्यक्रम पूरी तरह निशुल्क और निस्वार्थ है, इसके पीछे किसी चुनाव में वोट लेने की कोई मंशा नहीं है। उन्होंने कहा कि गांव के गरीब परिवारों की स्थिति को देखते हुए उन्हें साड़ी के साथ नगदी और साइकिल भी वितरित करने का निर्णय लिया गया।
कार्यक्रम में 45 विधवाओं ने साड़ी पाकर खुशी जाहिर की, वहीं साइकिल पाने वाले 28 लोगों के चेहरे पर भी मुस्कान देखी गई। इस अवसर पर प्रबंधक देवनाथ यादव, सुरेन्द्र यादव, अरविंद पांडेय, परमेश्वर यादव, उपेंद्र यादव, संतोष यादव, मनबोध यादव, राजेश कुशवाहा, जिबोध सिंह यादव, हृदय नारायण राजभर सहित कई लोग मौजूद रहे।
