चन्दौली
त्योहार और शादी के मौसम में ग्राहकों की पहली पसंद बना ‘केसरी मैचिंग सेंटर व साड़ी घर’
चंदौली। जनपद के डीडीयू नगर स्थित परमार कटरा श्याम केसरी मैचिंग सेंटर व साड़ी घर के प्रोपराइटर सुरेश केसरी ने बताया कि यह मेरा शोरूम 70 वर्षों पुराना है। हमसे पहले इस शोरूम को हमारे पिताजी स्वर्गीय राधेश्याम केसरी चलाया करते थे। हम आज उन्हीं के बताए रास्ते पर चल रहे हैं। आज यही वजह है कि हमारे शोरूम का नाम मुगलसराय नगर सहित आसपास के क्षेत्र, पूरे जिले के साथ-साथ बिहार तक में लोग जानते और पहचानते हैं। ग्राहक हमारे शोरूम में बहुत विश्वास के साथ आते हैं और इसे बिल्कुल अपना दुकान समझते हैं। शोरूम के पॉपुलर होने का यह सबसे बड़ा कारण है क्योंकि हम अपने सभी ग्राहकों को होलसेल रेट में फुटकर कपड़े देते हैं।
चाहे वह कोई भी त्योहार हो जैसे होली, दीपावली, ईद, बकरीद या अन्य कोई त्यौहार। हमारे शोरूम में त्योहार आने से पहले ही त्योहार संबंधित कपड़ों का कलेक्शन आ जाता है। इसी तरह हम सीजन के सभी प्रकार के लग्न में, जैसे दूल्हे का पूरा पोशाक, दुल्हन का पूरा सेट, हल्दी-मेहंदी से लेकर शादी तक से संबंधित सारी वैरायटी, अपने शोरूम में होलसेल के भाव में फुटकर देते हैं।
हमारे यहां बनारसी साड़ियां 1 हजार रुपये से लेकर 10,000–20,000 रुपये तक की अच्छी वैरायटी में उपलब्ध हैं। लहंगे भी 1000 रुपये से लेकर 10,000–20,000 रुपये तक की सभी प्रकार की वैरायटी में उपलब्ध हैं। जेंट्स के लिए मेरे शोरूम में शेरवानी, इंडो-वेस्टर्न, कोट-पैंट के साथ सभी प्रकार की वैरायटी उपलब्ध है। इसी के साथ छोटे बच्चों व बच्चियों का भी आधुनिक रेंज हमारे यहां हमेशा उपलब्ध रहता है।
एक बात की मैं पूरी गारंटी देता हूं कि जो रेट हम देते हैं, वह पूरे मार्केट में शायद ही कोई दे पाए। इसका मुख्य कारण यह है कि मैं अपने माल को डायरेक्ट कपड़ा मिलों जैसे सूरत, दिल्ली, मुंबई व अन्य बड़े शहरों से सीधे मंगवाता हूं। इस वजह से मेरे शोरूम में सभी कपड़ों का रेट बहुत ही कम होता है।
