वायरल
अधिवक्ताओं ने बलवन्त शाही को भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प
जनसमर्थन की लहर में डूबा कुशीनगर
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल चुनाव को लेकर पूरे प्रदेश में उत्साह का माहौल है। इसी क्रम में पूर्व मंत्री सिविल कोर्ट गोरखपुर एवं सदस्य पद के प्रत्याशी बलवन्त शाही एडवोकेट आज कुशीनगर जनपद की तमकुहीराज तथा पड़रौना तहसीलों में अधिवक्ता बंधुओं के बीच पहुंचे। उनके आगमन पर अधिवक्ताओं ने फूल-मालाओं से स्वागत करते हुए पूरा परिसर “बलवन्त शाही जिंदाबाद” के नारों से गूंज उठा।

अपने आत्मीय संबोधन में श्री शाही ने कहा कि “बार काउंसिल केवल एक संस्था नहीं, बल्कि वकालत जगत की आत्मा है। अधिवक्ता समाज की आवाज हैं और मैं उसी आवाज को सशक्त करने आया हूँ।” उन्होंने अधिवक्ताओं से विनम्र अपील की कि आगामी चुनाव में उन्हें प्रथम वरीयता का मत देकर वकालत के मान-सम्मान को नई ऊँचाइयों तक पहुंचाने का अवसर दें।

बलवन्त शाही के सादगी भरे शब्द और अधिवक्ता हितों के प्रति उनका समर्पण सुनकर तमकुहीराज और पड़रौना के अधिवक्ता बंधु भावविभोर हो उठे। उन्होंने पूर्ण समर्थन का भरोसा दिलाते हुए कहा कि इस बार बलवन्त शाही एडवोकेट को भारी मतों से विजयी बनाकर बार काउंसिल में भेजा जाएगा, ताकि वकील समाज की आवाज और अधिक बुलंद हो सके।

सभा के अंत में अधिवक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि “बलवन्त शाही जी हमारे विश्वास के प्रतीक हैं, उनकी जीत हमारी अस्मिता की जीत होगी।” पूरे जनपद में उनके समर्थन की लहर दौड़ गई है और अधिवक्ता समुदाय उन्हें विजयी बनाने को संकल्पित दिखाई दे रहा है।
