वायरल
एसपी की सख़्ती से हिला पुलिस महकमा, 36 उपनिरीक्षकों का वेतन रोका
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार की सख़्त कार्यशैली ने जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। काम में सुस्ती और लापरवाही बरतने वाले 36 उपनिरीक्षकों का वेतन रोकने का आदेश जारी किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, कई थानों में लंबे समय से फाइलों में धूल खा रहे प्रकरणों पर कार्रवाई न होने की शिकायतें सामने आ रही थीं। कप्तान ने स्वयं समीक्षा कर ऐसे सभी मामलों में जिम्मेदारी तय की और स्पष्ट संदेश दिया “वर्दी का भार तब ही, जब जिम्मेदारी निभाओ पूरी!”

इस कार्रवाई के बाद कई थानों में अफसरों में खलबली मच गई है। जो अब तक फाइलों में सो रहे थे, वेतन रोकने की सख़्ती के बाद अब सक्रिय नज़र आने लगे हैं।
कप्तान की इस कार्रवाई को पुलिस महकमे में “काबिल-ए-तारीफ और सबक देने वाली” पहल माना जा रहा है। पुलिस कर्मियों में यह संदेश साफ हो गया है कि अब लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
