वायरल
देश का पहला रॉकेट कंपटीशन जीतने के बाद रोई छात्रा
कुशीनगर में शुभांशु शुक्ला भी शामिल हुए, कहा- ये हमारे भविष्य की झलक
कुशीनगर में देश की पहली रॉकेट्री और कैनसेट प्रतियोगिता संपन्न हुई, जिसमें मुंबई की टीम विजेता रही और गुजरात की द्वारका टीम रनरअप रही। इस आयोजन में एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता देश के उज्जवल भविष्य की झलक है।
तीन दिन चली इस प्रतियोगिता में 47 कॉलेजों से आए 600 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें 133 छात्राएं भी शामिल थीं। प्रतिभागियों ने अपने बनाए 36 रॉकेट और कैनसेट सफलतापूर्वक लॉन्च किए। बुधवार को बारिश के बीच 8 रॉकेट और 5 कैनसेट लॉन्च हुए।
प्रतियोगिता में छात्रों ने अपना रॉकेट और सैटेलाइट बनाकर लॉन्च किया, जिससे उनकी वैज्ञानिक क्षमता और नवाचार की भावना प्रदर्शित हुई। कार्यक्रम के अंत में विजेता टीम की छात्राएं भावुक होकर रो पड़ीं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से छात्रों से संवाद कर उनकी सराहना की। प्रतियोगिता का आयोजन इन-स्पेस कंपनी द्वारा किया गया।
