चन्दौली
बौद्ध विहार बचाव धरना 20वें दिन भी जारी
रामनगर। अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण फ्रंट विलेज द्वारा चलाए जा रहे अनिश्चितकालीन धरने का आज 20वां दिन है। धरने का नेतृत्व पूज्य भंते बुद्ध ज्योति ने किया। उनके साथ तथागत बिहार तथा तथागत विहार चैरिटेबल ट्रस्ट, मिल्कीपुर पंप कैनाल और चंदौली पंप कैनाल के सैकड़ों भिक्षु संघ एवं उपासक उपाशिकाएँ भी उपस्थित थीं।
धरने में शामिल लोगों ने साहित्य नाका मोड़ से मार्च कर बौद्ध विहार तक शांतिपूर्वक मार्च किया और धरने पर विराजमान होकर इस बात का संकल्प लिया कि किसी भी हाल में बौद्ध विहार और लोना माता समाधि स्थल का अधिग्रहण नहीं होने देंगे।
आज के धरने में मुख्य रूप से भंते ज्ञान ज्योति, भंते संग ज्योति, भंते दीपज्योति, भंते धम्म ज्योति, अमरेश प्रसाद, चंद्रप्रकाश मौर्य, विनय, एडवोकेट वीरेंद्र मौर्य, सुरेश कुमार, योगेंद्र मौर्य, सतनारायण मौर्य, कमलेशपति सिंह प्रधान, संतराम मौर्य, मस्तराम मौर्य, मीना मौर्य, अखिलेश सिंह सहित अन्य लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।
धरना स्थल पर शांतिपूर्ण वातावरण के बीच यह स्पष्ट किया गया कि बौद्ध विहार और समाधि स्थल के संरक्षण के लिए संघर्ष जारी रहेगा।
