राज्य-राजधानी
पूर्व विधायक जय चौबे का जन्मदिन बना जनसमर्थन का उत्सव
हजारों लोगों ने दी शुभकामनाएं, कैंप कार्यालय पर उमड़ा सैलाब
संत कबीर नगर। जिले के खलीलाबाद के सदर विधानसभा के पूर्व विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता दिग्विजय नारायण ‘जय चौबे’ का जन्मदिन इस बार सिर्फ एक निजी अवसर नहीं रहा, बल्कि यह जनसमर्थन का उत्सव बन गया। बुधवार की दोपहर खलीलाबाद स्थित कैंप कार्यालय पर जय चौबे के जन्मदिन को लेकर कार्यकर्ताओं और समर्थकों का तांता लगा रहा।

सुबह से ही शुभकामनाओं का दौर शुरू हुआ सोशल मीडिया से लेकर मुलाकातों तक ‘जय चौबे जिंदाबाद’ के नारे गूंजते रहे। कैंप कार्यालय फूलों की मालाओं और शुभकामना बैनरों से सजा था, वहीं हर वर्ग के लोगों ने पहुंचकर पूर्व विधायक को जन्मदिन की बधाई दी।

कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष बद्री यादव, जिला महामंत्री गणेश पांडेय, हैंसर चेयरमैन प्रतिनिधि व भाजपा नेता नीलमणि, जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव समेत पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, ग्राम प्रधान व युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इस अवसर पर कौशल चौधरी, रमेश पांडेय, अरविंद पांडेय, अतुल सिंह, धीरज पांडेय, गुड्डू बाबा, केसी पांडेय, सचिन सिंह, अवधेश सिंह, अजय पांडेय, मयंक सिंह, बृजेश यादव, दीपक शर्मा, मोनू प्रधान समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे। लोगों ने माल्यार्पण कर और केक काटकर जय चौबे को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम के दौरान माहौल पूरी तरह उत्सवमय रहा “जय चौबे अमर रहें”, “महादेव का आशीर्वाद बना रहे” जैसे नारों से पूरा परिसर गूंज उठा। पूर्व विधायक जय चौबे ने सभी आगंतुकों, शुभचिंतकों और समर्थकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह स्नेह और विश्वास ही उनकी असली पूंजी है। उन्होंने कहा कि जनता का प्यार उन्हें हमेशा क्षेत्र की सेवा के लिए प्रेरित करता है।
