गोरखपुर
ट्रेलर की जोरदार टक्कर से बाइक सवार की मौत

गोरखपुर। जिले के गोला थाना क्षेत्र के रामजानकी मार्ग पर देर रात एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रेलर ने दो बाइकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक पर सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतक की पहचान भरत पासवान (30 वर्ष) निवासी गोला क्षेत्र के रूप में हुई है। वहीं दूसरी बाइक पर सवार रामनगीना यादव (42 वर्ष) को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेलर तेज रफ्तार में था और सामने से आ रही बाइकों पर अचानक चढ़ गया। हादसे की सूचना पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से फरार ट्रेलर चालक की जल्द गिरफ्तारी और कठोर कार्रवाई की मांग की है। वहीं लोगों ने कहा कि अगर हेलमेट पहना होता तो शायद जान बच सकती थी। इस दर्दनाक हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर है।