मिर्ज़ापुर
मीरजापुर में बाढ़ से फसल नुकसान मुआवजा समीक्षा बैठक

सम्राट अशोक राजकीय इंजीनियरिंग कालेज अतिथिगृह में आज गंगा और गरई नदी से प्रभावित फसलों के मुआवजे की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। केंद्रीय राज्य मंत्री, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और रसायन उर्वरक विभाग ने जिलाधिकारी के साथ बैठक कर किसानों को मुआवजा देने की स्थिति पर समीक्षा की।जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 9,852 हेक्टेयर क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित हुआ, जिससे 49,947 किसान प्रभावित हुए।
अब तक 42,128 किसानों के खाते में 12,68,76,668 रुपये भेजे जा चुके हैं, जबकि शेष किसानों को भी मुआवजा देने की प्रक्रिया जारी है।बैठक में बताया गया कि बीमा का पैसा फसल के प्रकार के अनुसार दिया जाएगा। सिंचित फसलों का मुआवजा 17,000 रुपये प्रति हेक्टेयर, असिंचित फसलों का 8,500 रुपये और बारहमासी फसलों का 22,500 रुपये प्रति हेक्टेयर निर्धारित किया गया है।
केंद्रीय मंत्री ने निर्देशित किया कि बाकी किसानों का मुआवजा रवि बुआई से पहले उनके खातों में तुरंत भेजा जाए और बीमे का पैसा बीमा कंपनियों से कड़ाई से दिलवाया जाए। इसके अलावा जमालपुर क्षेत्र की क्षति रोकने हेतु गरई नदी की गहराई बढ़ाने और तटबंधों को ऊँचा व मजबूत करने के लिए सर्वे कर प्रोजेक्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया।