मिर्ज़ापुर
दुर्गा समिति रामपुर बरहौं ने कन्या पूजन व भंडारे का किया आयोजन

मिर्जापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के रामपुर बरहौं गांव में नवरात्रि की नवमी पर भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मां दुर्गा समिति रामपुर बरहौं की ओर से गांव में आकर्षक दुर्गा पंडाल सजाया गया, जहां श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसी अवसर पर कन्या पूजन के साथ दिव्य भंडारे का आयोजन भी हुआ।कार्यक्रम में हजारों की संख्या में ग्रामीणों और श्रद्धालुओं ने भाग लिया तथा मां के प्रसाद का वितरण किया गया।
आयोजन में गांववासियों का पूरा सहयोग रहा। समिति की ओर से संस्थापक विजय ओझा, अध्यक्ष पवन कुमार, उपाध्यक्ष अनीश पटेल, कोषाध्यक्ष अंशु कुमार, प्रबंधक धर्मेंद्र सिंह, मुन्ना पटेल, प्रदीप कुमार यादव, राकेश पटेल, शुभम सिंह, सिद्धार्थ पटेल, सचिन, आकाश पटेल, मनोज विश्वकर्मा, मुनरू कुमार, नीतीश पटेल सहित कई कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभाई।
वहीं ग्राम प्रधान कालिंदी पटेल के प्रतिनिधि शनि सिंह के सहयोग से भंडारे स्थल पर साफ-सफाई और व्यवस्थाओं की पूरी देखरेख की गई। ग्रामीणों का उत्साह और सहभागिता इस आयोजन को विशेष बना दिया।