मिर्ज़ापुर
नवरात्र के नौवें दिन विंध्याचल में गंगा महाआरती का भव्य आयोजन

मिर्जापुर। विंध्याचल स्थित माँ विंध्यवासिनी पक्का घाट पर नवरात्र के नौवें दिन विंध्य विकास परिषद के तत्वावधान में भव्य गंगा महाआरती का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिलाधिकारी एवं सुपर मेला मजिस्ट्रेट अजय कुमार सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्राधिकारी राजकुमार सिंह उपस्थित रहे।गंगा आरती का शुभारंभ गंगा आरती प्रमुख रामानंद तिवारी और उनकी टीम द्वारा संकल्प, माँ गंगा का दुग्ध स्नान और विशेष पूजन कर किया गया।
आरती में 101 कन्याओं ने थाली लेकर रिद्धि-सिद्धि की उपस्थिति में भाग लिया। मुख्य अतिथि अजय कुमार सिंह ने कहा कि माँ विंध्यवासिनी के धाम में गंगा आरती में शामिल होकर अत्यंत खुशी हुई और भविष्य में भी हमेशा सहयोग करते रहेंगे। आरती के पश्चात प्रमुख रामानंद तिवारी और टीम ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि को अंगवस्त्र और माता का चित्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर गंगा आरती संस्थापक एवं प्रमुख रामानंद तिवारी के साथ जितेन्द्र मिश्रा, प्रशांत उपाध्याय, धीरज तिवारी, आनन्द तिवारी, दिनेश गगन, रितिक मोदनवाल, बलवंत सिंह, विश्वनाथ जी, हिमांशु मिश्रा, राज तिवारी और रमेश राम जी माली उपस्थित रहे।