चन्दौली
जेएस पब्लिक स्कूल में अंतरराष्ट्रीय गर्ल्स हैंडबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ
चंदौली। पांच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय गर्ल्स हैंडबॉल टूर्नामेंट 2025 का शुभारंभ मंगलवार को जेएस पब्लिक स्कूल के भव्य प्रांगण में बड़े ही उत्साह और हर्ष के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मध्य किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ वेद मंत्र और शंखनाद के द्वारा किया गया। वेद मंत्र और शंखनाद ने पूरे जेएस पब्लिक स्कूल प्रांगण को गुंजायमान कर दिया और सबके मन को मोह लिया। प्रकृति भी इस वेद मंत्र और शंखनाद का आनंद लेने के लिए अपने पूरे स्वरूप में दिखने लगी। बादलों से पूरा आसमान आच्छादित हो गया और मंदगंध सुगंध लिए पवन देव भी अपने आशीर्वाद प्रतिभागियों को देने मानो आ गए हों। भगवान भास्कर का प्रकाश जो अपनी प्रचंड ऊष्णता से सबको तड़पा रहा था मानो वे भी दया दिखाने लगे हों। मानो प्रकृति अपने आशीर्वाद इन प्रतिभागियों पर बरसाने के लिए स्वतः ही धरती पर उतर आई हो।
वेद मंत्र और उच्चारण शंखनाद के बाद ध्वजारोहण कर और मशाल जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय मुख्य अतिथि आदित्य लाग्हे (सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस) द्वारा किया गया। साथ में विशिष्ट अतिथि डॉ. रंजन राय जी (मेधावी और प्रख्यात शिक्षाविद्), मिस्टर अमित पांडेय (यूपी हैंडबॉल एसोसिएशन एक्ज़ीक्यूटिव सेक्रेटरी जनरल), मिस्टर मोहम्मद तौहीर (इंडियन टीम नेशनल कोच हैंडबॉल) आदि लोग भी मौजूद रहे।
तत्पश्चात प्रतिभागियों द्वारा परेड करते हुए ध्वज को सलामी दी गई। उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा छात्र-छात्राओं ने सबके मन को मोह लिया। एक के बाद एक आकर्षक कार्यक्रम जिसमें गणेश वंदना, वेलकम डांस, बनारसी डांस, थीम डांस और पिरामिड का अद्भुत प्रदर्शन जो देखने योग्य था। इन छात्र-छात्राओं के उत्साह, जोश के लिए जोरदार तालियां होती रहीं।
माननीय मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्बोधन में बच्चों को खेल भावना व शालीनता का संदेश दिया गया। साथ ही उन्होंने बच्चों के अंदर उत्साह, जोश और उमंग भरने का भी प्रयास किया और खेल और खेल के महत्व के विषय में बतलाने का प्रयास किया। विद्यालय के संरक्षक माननीय डॉ. विद्याभूषण सिंह जी द्वारा विद्यालय व्यवस्था व खेल के आयोजन के संदर्भ में अपने वक्तव्य प्रस्तुत करते हुए बताया कि आने वाली कुल प्रतिभागी टीम 27 हैं जिसमें 6 विदेशी टीम शामिल हैं। इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में कुल 280 प्रतिभागी तथा कुल 70 उनके कोच आए हुए हैं। इस खेल को सफल बनाने के लिए कुल 20 निर्णायक उपस्थित हैं।
तत्पश्चात आए हुए अतिथियों का स्वागत व सम्मान विद्यालय के अध्यक्ष माननीय राणा प्रताप सिंह जी व प्रधानाचार्य माननीय रजनीश सिंह जी द्वारा मोमेंटो, बुके व अंगवस्त्र देकर किया गया।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस प्रकार के कार्यक्रम पूरे चंदौली जनपद में अब तक केवल जेएस पब्लिक स्कूल ही लगातार 2022 से कराने वाला पहला विद्यालय है। 2022 में क्लस्टर-5 कबड्डी बालक प्रतियोगिता तथा ईस्ट ज़ोन हॉकी प्रतियोगिता, 2023 में क्लस्टर-5 खो-खो प्रतियोगिता तथा 2024 में नेशनल बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता कराने के बाद आज यह विद्यालय 2025 में अंतरराष्ट्रीय बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता पुनः कराने के लिए पूरी तरह तैयार और आज इसका शुभारंभ कर चुका है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम व उद्बोधन कार्यक्रम के बाद खेल प्रतियोगिता को प्रारंभ किया गया जिसमें प्रथम अंडर-19 में डीपीएस बेंगलुरु के संग जीके सेठी विद्यालय चेन्नई का मैच शुरू हुआ जिसमें जीके चेन्नई ने 15 गोल और डीपीएस बेंगलुरु ने पांच गोल करके अपनी विजय स्थापित की और चेन्नई विजयी रही। दूसरा मैच अंडर-17 में इंडियन स्कूल अलवदी और स्कूल अवर ओन स्कूल यूएई के बीच हुआ जिसमें अलवदी ने पूरे 12 गोल करके एकतरफा मैच को अपनी तरफ कर लिया और विजयी घोषित हुई। वहीं अंडर-14 में वंदना स्कूल दिल्ली के साथ इंडियन स्कूल ओमान का मैच हुआ जिसमें दिल्ली ने 9 गोल करके विजय स्थापित की। अंडर-14 में ही ओम साधना विद्यालय मदुरई के साथ अबू धाबी इंडियन स्कूल का मैच हुआ जिसमें ओम साधना ने पांच गोल करके विजय स्थापित की।
समस्त कार्यक्रम जेएस पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आए हुए प्रतिभागी टीमों, अतिथियों, अभिभावकों, समस्त शिक्षकगण और कर्मचारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
