वाराणसी
उपभोक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार और शिकायतों में लापरवाही मामले में जेई निलंबित

वाराणसी। रामनगर उपकेंद्र पर उपभोक्ताओं की शिकायतों का समय पर निस्तारण न करने के मामले में बिजली निगम के जूनियर इंजीनियर (जेई) राजीव कुमार कौशिक को निलंबित कर दिया गया है। इस कार्रवाई ने बिजली निगम में हलचल मचा दी है।
कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने इस मामले में उच्च अधिकारियों को शिकायत दी थी। शिकायत में विधायक ने जेई पर उपभोक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार करने और उनकी शिकायतों का सही समय पर निस्तारण न करने का आरोप लगाया। इसके अलावा, विधायक ने ग्राम सभा भीटी में 28 सितंबर की शाम से 29 सितंबर की शाम तक बिजली आपूर्ति बाधित रहने की बात भी उठाई थी।
मुख्य अभियंता राकेश पांडेय ने विधायक की शिकायत और संस्तुति के आधार पर निलंबन आदेश जारी किया। निलंबन अवधि में राजीव कुमार को अधीक्षण अभियंता कार्यालय से संबद्ध किया गया है।
Continue Reading