चन्दौली
बिजली की लटकती तार और केबल दुर्घटना को दे रही दावत
चंदौली। सकलडीहा अलीनगर तिराहे से लेकर आंबेडकर प्रतिमा तक बिजली की हाईटेंशन तार लटक रही है। इसके अलावा ब्लॉक रोड और सकलडीहा कस्बा के सांईबाबा मंदिर के समीप बिजली की केबल तार खंभा के अभाव में लटक रही है। जिसके कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारी अनजान बने हुए हैं। जबकि हाईवे निर्माण के लिये जेसीबी से खोदाई के दौरान बिजली आपूर्ति को घंटों बंद करना पड़ता है। समस्या से निजात नहीं मिलने पर ग्रामीणों में रोष है।
सकलडीहा तहसील प्रशासन की लाख कवायद के बाद भी सकलडीहा अलीनगर तिराहे पर लटकती तार और ट्रांसफार्मर व खंभा शिफ्टिंग की समस्या से निजात नहीं मिल पा रहा है। इसके अलावा सकलडीहा ब्लॉक मुख्यालय और सकलडीहा कस्बा के सांई मंदिर के समीप पोल के अभाव में बिजली केबल की तार लटक रही है। आरोप है कि अंधेरा होने के कारण लटकता बिजली केबल तार आने-जाने वाले पैदल राहगीर से लेकर बाइक सवार को दिखाई नहीं देता है। लटकती हुई तार इतना नीचे होने के कारण बाइक सवार के फंसकर गिर जाने का डर बना रहता है।
वहीं, तहसील प्रशासन की ओर से सकलडीहा अलीनगर तिराहे पर ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग के लिये भूमि उपलब्ध नहीं करवाए जाने के कारण हाईटेंशन तार के कारण घंटों बिजली आपूर्ति बंद करना पड़ता है। बार-बार ग्रामीणों और व्यापारियों की शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं होने से कस्बावासियों में आक्रोश है। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि तहसील प्रशासन निरीह व्यापारियों को अवैध अतिक्रमण के नाम पर डराती-धमकाती है, लेकिन महीनों बाद भी ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग की समस्या से निजात नहीं दिला पा रही है।
