गाजीपुर
डीसीएम और अज्ञात वाहन में टक्कर, चालक की मौत
नन्दगंज (गाजीपुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के फोरलेन हाइवे पर नैसारा पेट्रोल पम्प के पास मंगलवार की रात्रि करीब एक बजे वाराणसी से फल लादकर मऊ जा रही डीसीएम किसी अज्ञात वाहन से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गयी। जिसमें डीसीएम चालक की मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार मरदह थाना के ग्राम भोजापुर निवासी सतीश खरवार उम्र लगभग (26 वर्ष) मंगलवार को पहड़िया मंडी से अपनी डीसीएम यू पी 61 टी 0186 पर फल लादकर मऊ मंडी में बेचने हेतु जा रहा था। मंगलवार की मध्य रात्रि में लगभग 1 बजे नैसारा पेट्रोल पम्प के पास एक अज्ञात वाहन से टकरा गया। टक्कर के बाद डीसीएम चालक सतीश खरवार बुरी तरह जख्मी हो गया। शोर सुनकर मौके पर पहुँचे लोगो ने आनन फानन में एम्बुलेंस से उसे जिला चिकित्सालय भेजवाया। जहाँ इलाज के दौरान बुधवार की सुबह 9 बजे उसकी मृत्यु हो गयी।
मृतक के पिता सत्यनारायण खरवार ने अज्ञात वाहन से टकराकर दुर्घटना होने पर सतीश की मृत्यु होने की लिखित तहरीर दी है। पुलिस ने पंचनामा करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और फरार अज्ञात वाहन की छानबीन कर रही है।
