गाजीपुर
जिला अस्पताल सहित सभी सीएचसी पर तैनात हुए आयुष्मान मित्र
गाजीपुर। प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पात्र व्यक्तियों को नि:शुल्क इलाज की सुविधा दी जाती है। इसी क्रम में अब जिला अस्पताल, महिला चिकित्सालय और सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयुष्मान मित्रों की तैनाती पूरी कर दी गई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील पांडेय ने बताया कि जिले के सभी 16 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयुष्मान मित्र तैनात हो चुके हैं। प्रत्येक केंद्र के अधीक्षक और प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं कि आयुष्मान हेल्प डेस्क बनाकर गोल्डन कार्ड धारक मरीजों का नि:शुल्क इलाज सुनिश्चित किया जाए।

सीएमओ ने यह भी कहा कि आयुष्मान मित्र उन पात्र लाभार्थियों के नए आयुष्मान कार्ड भी बनाएंगे जिनका कार्ड अब तक नहीं बन सका है। साथ ही तैनात आयुष्मान मित्रों को हर महीने कम से कम 100 आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों का प्री-ऑथ करना अनिवार्य होगा, तभी उन्हें नियत पारिश्रमिक मिलेगा।
जिला स्वास्थ्य समिति की पिछली बैठक में जिलाधिकारी अविनाश कुमार सिंह ने नाराजगी जताते हुए निर्देश दिए थे कि जहां भी आयुष्मान मित्र तैनात नहीं हुए हैं, वहां तुरंत तैनाती की जाए। अब यह प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और मरीजों को योजना का लाभ सहजता से मिल सकेगा।
