Connect with us

वाराणसी

पूर्ण गुरु के सानिध्य में हुआ पंचमहाभूत शुद्धि यज्ञ, एक लाख पौधे लगाने का लिया संकल्प

Published

on

वाराणसी। दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल में चल रहे त्रिदिवसीय पूर्णिमा महोत्सव के द्वितीय दिवस पर मिश्री मठ, हरिद्वार के तृतीय मठाधिपति पूर्ण गुरु श्री करौली शंकर महादेव जी के सानिध्य में भव्य सामूहिक यज्ञ अनुष्ठान सम्पन्न हुआ। हजारों साधकों ने पंचमहाभूत शुद्धि एवं सिद्धि हेतु हवन में आहुति दी। इस अवसर पर साधकों का चयन कर उन्हें मंत्र दीक्षा एवं तंत्र क्रिया योग के विभिन्न चरणों में प्रवेश भी दिलाया गया।

पूर्ण गुरु जी ने भक्तों का स्वागत करते हुए कहा कि काशी की पावन भूमि पर हवन में आहुति देना परम सौभाग्य का विषय है। उन्होंने बताया कि जो भक्त काशी विश्वनाथ धाम से जल लेकर करौली शंकर महादेव धाम तक पदयात्रा करते हैं या वृंदावन से यमुना जल लेकर आते हैं, उन्हें महाहवन का पुण्य प्राप्त होता है। इसी पुण्य से नकारात्मक स्मृतियां नष्ट होती हैं और व्यक्ति विश्वास के बल पर स्वस्थ हो पाता है।

इस अवसर पर उन्होंने “Nature with Balance” कार्यक्रम के अंतर्गत काशी मंडल में एक वर्ष में एक लाख पौधे लगाने का संकल्प दिलाया। काशी मंडल के सदस्यों ने उन्हें कल्पवृक्ष भेंट कर इस अभियान की शुरुआत की। साथ ही उन्होंने नारी सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि हर नारी अपने स्वाभिमान की रक्षा करे और किसी भी अपमान का सामना निर्भीक होकर संवैधानिक तरीके से करे। उन्होंने कहा कि नारी अन्नपूर्णा का स्वरूप है तो दुर्गा और काली का भी प्रतीक है।

भक्तों को संबोधित करते हुए पूर्ण गुरु जी ने ओम नमः शिवाय मंत्र को महामंत्र बताया और सभी को मां कामाख्या एवं पूजनीय बाबाजी पंडित श्री राधा रमण मिश्र का ध्यान कराया। उन्होंने कहा कि दरबार के माध्यम से ही साधकों को दिव्य शक्तियों का साक्षात्कार होता है।

त्रिदिवसीय महोत्सव में देश-विदेश से 50 हजार से अधिक साधक शामिल हुए। इस अवसर पर शंकर सेना प्रदेश अध्यक्ष सुबोध चोपड़ा, काशी मंडल अध्यक्ष विवेक खन्ना सहित अनेक सदस्य एवं हजारों भक्तगण मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन 9 सितंबर को होगा।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page